परवेज अख्तर/सिवान: बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक के निर्देश व प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान सिवान के निर्देश के आलोक में नवनियुक्त शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण नौ जनवरी से आरंभ होगा 24 मार्च तक चलेगा। इसके लिए दो सेंटर बनाए गए हैं। इसमें सिवान डायट एवं पीआइईसी मैरवा में बनाया गया है। सिवान डायट में 503 एवं मैरवा में 456 नवनियुक्त शिक्षकों को पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। सिवान डायट में नौ से 13 जनवरी तक अयोजित प्रशिक्षण में सिवान सदर के 25, बड़हरिया के 75 नवनियुक्त शिक्षक भाग लेंगे।
वहीं 16 से 20 जनवरी तक पचरुखी के 25 व दारौंदा के 25 शिक्षक, 23 से 27 जनवरी तक सिवान के 25 व बड़हरिया के 25 शिक्षक, 30 जनवरी से तीन फरवरी तक बड़हरिया के 40 व पचरुखी के 12 शिक्षक, 6 से 10 फरवरी तक दारौंदा के 21, गोरेयाकोठी के 29 शिक्षक, 13 से 17 फरवरी तक गोरेयाकोठी के 36 एवं भगवानपुर हाट के 14 शिक्षक, 20 से 24 फरवरी तक भगवानपुर हाट के 48 शिक्षक, 27 फरवरी से तीन मार्च तक बसंतपुर के 21 एवं लकड़ी नवीगंज के 31 शिक्षक, 13 मार्च से 17 मार्च तक महाराजगंज के 51 शिक्षक एवं 20 मार्च से 24 मार्च तक छूटे हुए नवनियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जबकि मैरवा में नौ जनवरी से 13 जनवरी तक मैरवा के 25 एवं गुठनी के 25 शिक्षक, 16 जनवरी से 20 जनवरी तक गुठनी के 25 व मैरवा के 25 शिक्षक, 23 जनवर से 27 जनवरी तक गुठनी के आठ व नौतन के 22 एवं दरौली के 21 शिक्षक, 30 जनवरी से तीन फरवरी तक दरौली के 43 व जीरादेई के आठ शिक्षक, छह फरवरी से 10 फरवरी तक जीरादेई के 40 एवं रघुनाथपुर के 11 शिक्षक, 20 फरवरी से 24 फरवरी तक आंदर के 25 एवं हुसैनगंज के 26 शिक्षक, 27 फरवरी से 30 फरवरी तक हुसैनगंज के 11 व हसनपुरा के 40 शिक्षक, 13 मार्च से 17 मार्च तक हसनपुरा के 20 व सिसवन के 30 नवनियुक्त शिक्षकों को आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में छूटे हुए नवनियुक्त शिक्षको को 20 मार्च 24 मार्च तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।