परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के मध्य एवं उच्च विद्यालयों में शनिवार को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया गया। इस मौके पर छात्राओं को इसके प्रति जागरूक किया गया। प्रखंड के माध्यमिक विद्यालय कोड़ारी कला की शिक्षिका पूजा कुमारी ने बताया कि यह दिवस प्रति वर्ष 28 मई को मनाया जाता है, लेकिन इस बार 28 मई को अवकाश होने के कारण यह कार्यक्रम 27 मई को ही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता न रखने से महिलाएं कई तरह की गंभीर समस्याओं का शिकार हो सकती हैं।
इसलिए महिलाओं में जागरुकता लाने के उद्देश्य के लिए पूरे विश्व में यह कार्यक्रम 28 मई को मनाया जाता है। वहीं माध्यमिक विद्यालय जलालपुर कचहरी की प्रधानाध्यापक पूनम कुमारी ने बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है लड़कियों और महिलाओं को मासिक धर्म के दिनों में स्वच्छता और सुरक्षा के बारे में बताना है, जो उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर की शिक्षिका रीता कुमारी ने बताया कि मासिक धर्म संबंधी जानकारी से लड़कियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने में सहायक हाेगा।