दारौंदा: चूल्हे से उड़ी चिंगारी से आधा दर्जन झोपड़ियां जली

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर टोला धनौता में रविवार को खाना बनाने के क्रम में चूल्हे से उड़ी चिंगारी से करीब आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गई। इस अगलगी में करीब दो लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। पीड़ितों में परीक्षन नट, रोहन नट, दीपक नट, दिपुल नट, मनोज नट और सोहन नट शामिल हैं।बताया जाता है कि पीड़ित परिवार की हिलाएं घर में खाना बना रही थी। इस दौरान परीक्षण नट के घर में अचानक आग लग गई। इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई। ग्रामीण अभी कुछ समझ पाते आग विकराल रूप धारण कर लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

देखते ही देखते रोहन नट, दीपक नट, दिपुल नट, मनोज नट और सोहन नट के घर को भी अपने आगोश में ले लिया। आग की भयावहता को देख घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। कुछ देर के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंच और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाई तब तक पीड़ितों के घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन, बाइक, आभूषण समेत घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में करीब दो लाख की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। स्वजनों ने थाना को घटना की सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस अगलगी के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गया है।