राहुल चौधरी/सिवान: जिले के दरौंदा प्रखंड मुख्यालय में लॉकडाउन का पालन कराने को ले स्थानीय प्रशासन ने शनिवार को सड़क पर उतर कार्रवाई की। अंचलाधिकारी पारसनाथ राय एवं थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने दलबल के साथ बाजारों में भ्रमण किया तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में आधा दर्जन दुकानों को सील कर दिया तथा दुकानदारों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा लॉकडाउन में कुछ आवश्यक दुकानों को ही निर्धारित समय सीमा के अंदर ही खोलने का निर्देश है।
इसके बावजूद प्रतिबंधित दुकानें भी समय सीमा के बाद तक खुल रहीं जो लॉकडाउन का उल्लंघन माना जाएगा। सीओ ने बताया कि दुकान सील होने वालों में बलिराम प्रसाद के कपड़ा दुकान, दिलीप प्रसाद के रेडीमेड की दुकान समेत आधा दर्जन दुकानें शामिल हैं। बताया जाता है कि जब प्रशासन पहुंचा तो दुकानों पर काफी भीड़ थी। प्रशासन को देखते ही वहां अफरातफरी मच गई। कई दुकानदार प्रशासन को आते देख अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। सीओ ने बताया कि पसीवर, बगौरा, रुकुंदीपुर, भीखाबांध, सतजोड़ा, डिब्बी आदि गांवों में पूर्ण रूप से लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।