परवेज अख्तर/सिवान:दारौंदा सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 12 से 18 अक्टूबर तक होगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने मूल्यांकन की तैयारियां पूरी कर ली है। संकुल संसाधन केंद्रों को प्रश्न और उत्तर पुस्तिका मुहैया करा देगी। परीक्षा दो पालियों में होगी।
विज्ञापन
पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक होगी और दूसरी पाली एक से तीन बजे तक। विभाग द्वारा बच्चों की प्रगति रिपोर्ट (रिजल्ट) 31 अक्टूबर तक जारी कर दी जाएगी। कक्षा एक के बच्चों की लिखित परीक्षा नहीं होगी। इनका मौखिक मूल्यांकन होगा। कक्षा दो से आठ के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा होगी। यह जानकारी बीईओ शिवजी महतो ने दी।