दरौंदा: हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का हुआ समापन,आचार्यों की टोली को दी गई विदाई

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा प्रखंड क्षेत्र के जलालपुर तिवारी टोला पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में हो रहे पांच दिवसीय हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शनिवार को हवन पूर्णाहूति के साथ समापन हो गया. पिछले पांच दिनों से सनातन धर्म के आचार्य श्रीकांत तिवारी के सानिध्य में चल रहे यज्ञ के अंतिम दिन विद्वान ब्राह्मणों ने पूरे विधि विधान से पूजन एवं हवन कराया. अंतिम दिन भी यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालु की भाड़ी भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर यज्ञ समिति की ओर से भव्य भंडारा का आयोजन किया गया. जलालपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पप्पू सिंह और मुखिया प्रतिनिधि अरुण सिंह ने श्रद्धालुओं के बीच भोजन परोसकर भंडारा का उद्घाटन किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मौके पर युवा समाजसेवी मोहन सिंह ने कहा कि यज्ञ सभी के लिए प्रेरणा दायक है. धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से व्यक्ति का जीवन अनुशासित होता है. इस यज्ञ में आकर सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. यज्ञ कराने आए सभी विद्वान ब्राह्मणों को यज्ञ समिति ने सम्मान पूर्वक विदाई दी गई. वहीं यजमान के रूप में रमेश तिवारी, पं. दिलीप तिवारी, प्रमोद सिंह, उदय तिवारी, ब्रम्हा सिंह सपत्नीक बैठे थे. यज्ञ समापन के मौके पर त्रिभुवन तिवारी,भूपेंद्र तिवारी, राजेन्द्र तिवारी, रामसूरत सिंह, मोहन सिंह, डॉ. शशिकला, डॉ. शिप्रा तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.