दारौंदा: पंचायत समिति की बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। आवास योजना के पर्यवेक्षक बंटी कुमार ने कहा कि रसूलपुर, बगौरा एवं पांडेयपुर पंचायत में शून्य लक्ष्य रखा गया है। इस कारण दो वर्ष से तीनों पंचायत के ग्रामीण आवास योजना का लाभ से वंचित हो गए हैं। किसी वित्तीय वर्ष 2021-22 में 619 का लक्ष्य रखा गया, 600 को राशि राशि भेजी गई है। शेष का राशि शीघ्र भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री ग्रामीण नलजल योजना इसमें लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को कार्रवाई के लिए चिह्नित किया जा रहा है। नलजल योजना को शत-प्रतिशत सफल बनाने में जनप्रतिनिधि का सहयोग जरूरी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पंचायतों में स्ट्रीट लाइट का प्रतिवेदन शीघ्र भेज दें। स्वास्थ्य गांव समृद्ध गांव की योजना दो अक्टूबर से शुरू होगी। पहले से तैयारी शुरू करने पर चर्चा हुई। पांडेयपुर पंचायत में उपस्वास्थ्य केंद्र नहीं होने की मुद्दों पर सर्वसम्मति से उपस्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने पर प्रस्ताव पारित किया गया। जनजीवन हरियाली के तहत पौधारोपण, मनरेगा मजदूरों को सीधे उनके खाते में राशि भेजने, कृषि विभाग में बीज वितरण एवं उर्वरक, यूरिया खाद वितरण, किसान सम्मान योजना आदि पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने पर चर्चा हुई। बैठक में उपप्रमुख सुशांति देवी, सीओ दीनानाथ कुमार, पंंचायती राज पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह, चिकित्सा प्रभारी डा. हरिशंकर सिंह, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी भास्कर सिंह, मुखिया निरंजन सिंह, मंसूर अंसारी, बीडीसी आदि उपस्थित थे।