परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के लीला साह के पोखरा के समीप तीन जून को मिनी बस के धक्के से बाइक सवार की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक की पत्नी सुगांती देवी ने थाना में आवेदन देकर मिनी बस चालक के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। उसने आरोप लगाया है कि तीन जून को मेरे पति दीनानाथ गुप्ता अपने मित्र बलिराम यादव के साथ बाइक से अपने घर उत्तर प्रदेश के देवरिया के श्रीरामपुर थाना के खुरवसिया दक्षिण से छपरा एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तीन जून की शाम सिवान -छपरा मुख्य पथ 531 पर दारौंदा थाना क्षेत्र के लीलासाह पोखरा के समीप विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही मिनी बस उनकी बाइक में धक्का मार दिया जिससे मेरे पति एवं उनका मित्र दोनों घायल हो गए।
इस मौके पर स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मेरे पति की मौत हो गई जबकि घायल बलिराम यादव की स्थिति गंभीर बता चिकित्सक द्वारा रेफर कर दिया गया जिनका इलाज गोरखपुर अस्पताल में चल रहा है। घायल नौतन थाना क्षेत्र के देवचक निवासी हैं। मृतक का अंतिम संस्कार होने के कारण विलंब से प्राथमिकी कराई गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि चालक के खिलाफ प्राथमिकी कर मामले की छानबीन की जा रही है।