परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. हरिशंकर सिंह की अध्यक्षता में एएनएम एवं जीएनएम की साप्ताहिक बैठक हुई। बैठक में वर्षा के मौसम से होने वाली बीमारी से बचने के लिए के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। साथ ही ससमय नियमित टीकाकरण व कोविड टीकाकरण के साथ- साथ ओपीडी का कार्य संचालित करने, लक्ष्य के अनुरूप मासिक रिपोर्ट में कम उपलब्धि करने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र को चिह्नित करने को कहा गया।
इसके अलावा गांव -गांव में जाकर स्वास्थ्य के बारे में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। डाटा आपरेटर द्वारा सभी एएनएम को फैमिली प्लानिंग को ले पुनः प्रशिक्षण दिया गया। ब्लाक मैनेजर यूनिसेफ अमित कुमार सिंह द्वारा सभी एएनएम को गर्भवती महिलाओं का विशेष रूप से ध्यान देने, नियमित टीकाकरण, आरसीएच पोर्टल पर डाटा इंट्री लोड करने, प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को टेलीमेडिसिन, एनसीडी पोर्टल पर डाटा इंट्री व ग्रीन चैनल के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही ससमय कार्यालय को रिपोर्ट करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में एफपीसी राजन कुमार, एनएनएम सोनामती देवी, अनीता कुमारी, संगीता कुमारी, कुमारी रेखा, तब्बासूम, प्रीति कुमारी आदि उपस्थित थीं।