परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के पिनर्थु खुर्द पंंचायत भवन परिसर में बुधवार को जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ रोचना माद्री, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, सीओ दीनानाथ कुमार, बीईओ शिवजी महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान जनशिकायत काउंटर, स्वास्थ्य शिविर, शिक्षा विभाग का शिविर, कृषि विभाग काउंटर, कौशल विकास, स्वच्छता, राष्ट्रीय पोषण अभियान का काउंटर, जीविका दीदियों का काउंटर आदि लगे हुए थे। इस दौरान सबसे अधिक भीड़ स्वास्थ्य शिविर एवं जनशिकायत काउंटर पर देखी गई।
इसमें सबसे अधिक शिकायत नल जल योजना से संबंधित लोगों ने दर्ज कराई। इसके बाद स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर में सबसे अधिक भीड़ लगी थी। हालांकि सभी विभागों का काउंटर लगाए गए थे। इस दौरान सभी विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान एसडीओ ने सरकार द्वारा सकारात्मक पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे लोगों में जागरुकता आएगी। उन्होंने कहा कि वृद्ध माता-पिता को किसी तरह की परेशान नहीं करें। ऐसे करने वाले पुत्र के विरुद्ध आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसडीपीओ ने कहा कि दुर्घटना या महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने पर 112 डायल करें, निश्चित रूप से आपको पुलिस सहयोग करेंगी। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।