परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर की देखरेख में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया। बैठक में बीएलओ को घर-घर जाकर एक जनवरी 2024 को 18 आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक पंचायत सचिव श्रीराम यादव, जितेंद्र प्रसाद एवं आइटी सहायक अरशद जावेद ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू किया है।
एक जनवरी 2024 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अंतर्गत निर्वाचक सूची से संबंधित अधिनियम, नियम, दिशा-निर्देश जारी किया गया है। सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में डाेर टू डोर संपर्क कर एक जनवरी, 24 को 18 आयु पूरी करने वाले युवाओं को चिह्नित कर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य करें। प्रशिक्षण में एप के माध्यम से मतदाताओं का नाम जोड़ने, सुधार करने एवं नाम हटाने संबंधी जानकारी दी गई। इस मौके पर बीएलओ विनोद कुमार सिंह, विजय यादव, कुमार वैभव, सर्वजीत राम, मिथिलेश तिवारी आदि उपस्थित थे।