दारौंदा: बच्चों को आग से बचने की दी गई जानकारी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोड़ारी कला परिसर में सोमवार को अग्निशमन दल ने बच्चों को आग से बचने की जानकारी दी। इस दौरान आग से बचाव एवं राहत कार्य के लिए माक ड्रिल कराया। इस मौके पर अग्निशमन कर्मियों ने आग लगने के समय घबराहट की जगह संयम रखते हुए अपने व दूसरे को आग से कैसे बचाव किया जाए, इसके लिए जागरूक किया। वहीं उपस्थित लोगों को इस बात की भी सीख दी गई कि मकान बनवाते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि सुरक्षित पलायन व जीवन सुरक्षा हेतु आवश्यक सभी ढांचागत व्यवस्थाएं समावेशित हो।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अग्निशमन दल के सदस्यों ने यह बताया कि आग लगने पर मकान के छत पर फंसे बच्चों लोगों को कैसे बचाकर नीचे लाया जाय, इसके बचाव के तरीके पर विस्तृत चर्चा करते हुए जागरूक किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों का माकड्र्रिल भी कराया गया। आग से झुलसे लोगों को अस्पताल भेजने की सलाह दी गई ताकि उनका उपचार किया जा सके। इस मौके पर प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार, हरेन्द्र गिरि, प्रमोद कुमार सिंह, शशि भूषण श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव समेत अग्नि निरोधक, आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मी समेत काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।