दारौंदा: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को आग से बचाव की दी गई जानकारी

0

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा अग्निशमन पदाधिकारी महाराजगंज अजय कुमार सिंह के निर्देश पर गुरुवार को दारौंदा फायर स्टेशन द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया। इस क्रम में प्रखंड के बसवरिया टोला, अभुई, बैदापुर के विभिन्न चौक-चौराहों के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अभियान चलाया गया। इस दौरान कई जगहों पर लोगों को आग से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने खाना बनाने के समय कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी। इस दौरान गैस सिलेंडर पर खाना बनाने के बाद रेगुलेटर का स्वीच आफ करने, घर में बिजली उपकरण गुणवत्तापूर्ण लगाने, बिजली मिस्त्री को बुलाकर ही तार जोड़ने या अन्य कार्य को कराने, सिगरेट, बींड़ी आदि पीकर पूरी तरह बुझाकर फेंकने आदि की जानकारी गीत न नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान कलाकारों ने मवेशियों के लिए आग से सुरक्षा के उपाय, खलिहान में अग्नि सुरक्षा पर ध्यान देने, घर में आग लगने से बचाव की भी जानकारी दी गई। कलाकारों ने खपरैल मकान में सुबह आठ बजे के पहले व शाम पांच बजे के बाद भोजन बनाने, फूस के घर की दीवारों पर अनिवार्य रूप से मिट्टी का लेप लगाने की भी जानकारी दी। अग्निशमन पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि खाना पकाते समय सिंथेटिक कपड़ों से परहेज करें। घर में हमेशा ड्रम में पानी व छोटी बाल्टी में बालू भरकर रखें। रोशनी के लिए बैट्री वाले टार्च, इमरजेंसी लाइट आदि का प्रयोग करें।

विद्युत तार के किसी भी जोड़ को ढीला या खुला न छोड़ें, बिजली तार के जोड़ को कभी भी प्लास्टिक से नहीं बांधें, खलिहान के आसपास बीड़ी, सिगरेट न पीयें और न ही किसी को पीने दें। कर्मियों ने सभी लोगों को अपने-अपने घर में अग्निशमन विभाग का नंबर रखने को कहा गया ताकि अगलगी की घटना होने पर विभाग को सूचित किया जा सके। इस मौके पर विक्रम कुमार भृगुशंकर रजक, सुनीता कुमारी, प्रीति कुमारी, सौरभ कुमार समेत काफी संख्या में ग्रामीण व बच्चे उपस्थित थे।