परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा विद्यालयों के शिक्षा समिति के खाते में जीओबी मद की अवशेष राशि को मदवार एवं वर्षवार विवरणी जमा करने का दिशा-निर्देश जारी किया गया है। इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि सभी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि 24 घंटे के अंदर जीओबी राशि की मदवार विवरणी जमा करना सुनिश्चित करें। ऐसा नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों का वेतन स्थगित करते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा किया जाएगा।
विज्ञापन
















