परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को बीडीओ से निर्वाची पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों के अद्यतन स्थिति की बारीकी से समीक्षा की तथा मतदान के पूर्व सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय, पेयजल, बिजली, रैंप सहित अन्य सुविधाओं का होना आवश्यक है। इसको लेकर सभी बीएलओ को पहले ही निर्देश दिया जा चुका है। समीक्षा के दौरान सेक्टर पदाधिकारियों से अलग-अलग मतदान केंद्रों के भ्रमण तथा भौतिक सत्यापन की जानकारी ली गई।
इस दौरान कुछ केंद्रों पर बिजली, शौचालय, पेयजल सुविधा नहीं होने की बातें सामने आई, जिसका तत्काल समाधान कराए जाने का दिशा-निर्देश दिए गए। बीडीओ ने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की अराजक स्थिति न बने और निष्पक्ष तरीके से लोग भयमुक्त होकर मतदान कर सकें। इसके लिए अभी से ही माहौल बनाए जा रहे हैं। मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक हो इसके लिए जागरुकता रैली की जा रही है। स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमूल्य कुमार, नवल किशोर, संजय चौरसिया, सिकंदर कुमार आदि उपस्थित थे।