✍️परवेज अख्तर/सिवान: दरौंदा प्रखंंड की चिंतामनपुर गांव स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर परिसर में चल रहे सात दिवसीय प्रतिष्ठात्मक हनुमत महायज्ञ की पूर्णाहुति शनिवार को हवन-पूजा के साथ हुई। इस मौके पर पूजा अर्चना करने एवं यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण एवं जय श्रीराम, जय हनुमान के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। यह महाया आचार्य आशीष गिरि महाराज के सानिध्य में चल रहा था। इस मौके पर यज्ञाचार्य अमित मिश्र, नीतीश मिश्र, मनु पांडेय, गंगानंद उपाध्यक्ष तथा पंकज त्रिपाठी आदि द्वारा पूरे विधि विधान से हवन, पूजन व आरती का कार्य संपन्न कराया गया।
इस मौके पर महायज्ञ समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर भंडारे का शुभारंभ करते हुए चंद्रमा गिरि ने कहा कि यज्ञ सभी के लिए प्रेरणादायक है। धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से व्यक्ति का जीवन अनुशासित होता है। यज्ञ में आकर मुझे भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ। देर रात तक भंडारा चलता रहा। इस दौरान महायज्ञ में शामित आचार्य व ब्राह्मणों को कमेटी द्वारा उपहार देकर विदाई दी गई। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख विनय सिंह, जिला पार्षद धर्मेंद्र कुमार यादव, मुखिया सर्फुद्दीन अंसारी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।