दरौंदा: फार्मेसी एवं पारा मेडिकल में छात्राओं को 50% छात्रवृत्ति देगा ममता इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन

0

परवेज अख्तर/सिवान: राज्य में महिलाओं के प्रोफेशनल कॅरियर निर्माण के लिए प्रोत्साहन हेतु ममता इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, चिंतामनपुर दरौंदा सीवान द्वारा सोमवार को विशेष योजना का शुभारंभ किया गया है. यह संस्था फार्मेसी, नर्सिंग, पारा मेडिकल एवं मैनेजमेंट पाठ्यक्रम का संचालन करती है. मैनेजमेंट के कोर्स में बीबीए, बीसीए एवं बीजेएमसी, बीकॉम प्रोफेशनल तथा फार्मेसी में डीफार्मा एवं बीफार्मा, पारा मेडिकल के अंतर्गत डिप्लोमा या डिग्री इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, ऑप्थाल्मिक, फिजियोथेरेपी तथा ऑपरेशन थिएटर में डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट इन ड्रेसर का संचालन कर रही है. इन सभी रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों में शहरी व ग्रामीण युवा, युवतियों की भारी भीड़ है. गरीब परिवार की युवतियों हेतु संस्था की तरफ से विशेष आत्मनिर्भरता योजना के तहत राज्य की महिलाओं को अपने कॅरियर निर्माण के लिए महत्वपूर्ण प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में नामांकन एवं प्रशिक्षण में भारी आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ममता इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन चिंतामनपुर दरौंदा सीवान डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ, बिहार सरकार, नर्सिंग काउंसिल और फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया, भारत सरकार, नई दिल्ली से मान्यताप्राप्त है, और एकेयू, पटना से संबद्ध है. संस्थान पिछले कई वर्षों से स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में लगा हुआ है. संस्थान का प्रधान कार्यालय अंबेदकर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, गोला रोड, बेली रोड, पटना में स्थित है. ममता इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन कैम्पस में बहुत ही बेहतरीन कम्प्यूटर लैब है. जिसमें एक सौ कम्प्यूटर सिस्टम लगे हुए हैं. जो बिहार में इसे दूसरों से अलग करता है. डिजिटल शिक्षा पर जोर होने के चलते क्लासरूम स्मार्ट बनाए जा चुके हैं. एक लाख पुस्तकों की क्षमता वाली स्मार्ट लाइब्रेरी भी है. विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास हेतु पांच सौ विद्यार्थियों की क्षमता वाला वातानुकूलित ऑडिटोरियम बनाया गया है, जहां सेमिनार एवं ग्रुप डिस्कशन तथा कई तरह की एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज का आयोजन किया जाता है. जो सीवान जिले के लिए पहले असंभव सा दिखता था.

50% छात्रवृति के अंतर्गत छात्राओं को बी फार्मा में दो लाख पचास हजार तक तथा पारामेडिकल में एक लाख तक की छात्रवृत्ति संस्था दे रही है. पारा मेडिकल, फार्मेसी में प्रति विभाग एक सौ युवतियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. यह सुविधा बिहार की छात्राओं के लिए उपलब्ध है. नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध है. इच्छुक छात्राओं हेतु पूर्ण जानकारी एवं कैरियर मार्गदर्शन की सुविधाएं अंबेदकर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रधान कार्यालय बेली रोड, गोला रोड पर उपलब्ध है. संवाददाता सम्मेलन में अंबेदकर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन डॉ.कौशल कुमार ने उक्त जानकारी प्रदान की जिसकी विशेष जानकारी एवं कैरियर मार्गदर्शन हेतु प्रिंसिपल डॉ. रामाकर और डॉ. आभाष झा ने विस्तार से चर्चा की और यह बताया कि विद्यार्थियों के सहयोग हेतु हम सभी सदैव तत्पर है.