परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड क्षेत्र के धनौती स्थित कृषि फार्म में गुरुवार की दोपहर में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद जंगल से धुंआ निकलते देख लोगों ने इसकी सूचना कृषि फार्म में कार्यरत कर्मी को दी। वहीं कर्मी ने इसकी सूचना कृषि पदाधिकारी विक्रमा मांझी को दिया। घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। जब तक अग्निशमन विभाग की टीम पहुंचती कृषि फार्म में कई सूखे पेड़ जलकर बर्बाद हो गए।
कृषि समन्वयक रामप्रीत गुप्ता ने बताया कि आग लगने की सूचना पर महाराजगंज, दारौंदा, पचरुखी सहित अन्य प्रखंडों से फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुस्तफा अंसारी ने बताया कि कृषि फार्म में लगे पेड़ों का टेंडर होने वाला था, तब तक कृषि फार्म में आग लग गई। आग कैसे लगी, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। विदित हो कि कृषि फार्म के कई वर्षों से सूखे पेड़ का टेंडर नहीं होने के कारण कई पेड़ गिरे हुए थे। वहीं कृषि फार्म में चारदीवारी नहीं होने के कारण किसी भी तरफ से लोगों का आना जाना लगा रहता था।