परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में शनिवार को बीईओ शिवजी महतो की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। बैठक में प्रारंभिक विद्यालयों की भूमि का दाखिल खारिज संबंधित प्रतिवेदन सोमवार तक देने का निर्देश दिया गया। जिन विद्यालयों का दाखिल खारिज हो गया है या आनलाइन आवेदन देने वाले विद्यालयों की सूची देने का निर्देश दिया गया।
साथ ही जिनके पास भूमि संबंधी कागजात नहीं है, वैसे विद्यालयों की सूची बनाने, विद्यालय में नामांकन पंजी का दस वर्ष यानी 2013-14 से 2022-23 तक वर्ष वार क्लोज करते हुए उनकी छाया प्रति जमा करने, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन कराने में सहयोग करने, विद्यालयों में समय सारणी के मुताबिक शिक्षण कार्य करने, एमडीएम संचालन बंद नहीं करने, समय से विद्यालय खोलने एवं बंद करने, बाल संसद, मीना मंच की पंजी की छाया प्रति जमा करने, जिस कक्षा की पुस्तकें एवं डायरी मिली हुई है.
उसका वितरण पंजी बनाकर करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पुस्तकालय के लिए अतिरिक्त एक कमरे की उपलब्ध कराने का दिशा-निर्देश जारी किया गया है। इस मौके पर क्यामुद्दीन अंसारी, रमेश कुमार, भागवत महतो, अजय कुमार शाही, संजय गुप्ता, रवींद्र कुमार, लालबाबू सिंह आदि उपस्थित थे।