परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में सोमवार को बीईओ शिवजी महतो की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापकों की बैठक दो पालियों में हुई। बैठक में प्रधानाध्यापकों को कई निर्देश दिए गए। बीईओ ने कहा कि सभी प्रधानाध्यापक 28 फरवरी तक विद्यालय में विकास राशि खर्च कर लें। उन्होंने कहा कि जो प्रधानाध्यापक इस राशि को शत-प्रतिशत खर्च नहीं करेंगे उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि दो-तीन दिन में बीआरसी में पुस्तकें उपलब्ध हो जाएगी। इस दौरान उन्होंने यू डायस प्लस का शत प्रतिशत जमा करने, 13 मार्च से शुरू होने वाली कक्षा एक से आठ तक वार्षिक परीक्षा से संबंधित कई निर्देश दिए।
साथ ही विद्यालयों में खेल सामग्री क्रय करने के लिए वर्ष 2022-23 के लिए क्रय समिति बनाने, भंडार पंजी बनाने, पुस्तक की पंजी संधारण करने, एमडीएम संचालन बेहतर ढंग से करने एवं मेन्यू के अनुसार बच्चों को भोजन कराने, पांच मार्च को बुनियादी साक्षरता परीक्षा संचालन में पूर्ण सहयोग करने, यूथ क्लब का गठन उच्च विद्यालयों में करने, बाल संसद, मीना मंच का गठन, विद्यालय में शिक्षकों की वरीयता सूची बनाकर मंगलवार तक जमा करने, समय से विद्यालय खोलने एवं बंद करने समेत कई दिशानिर्देश दिए गए। बैठक में शहाबुद्दीन अंसारी, लालबाबू सिंह, मोहन राम, रवींद्र कुमार, हरिचरण यादव , कमलेश्वर प्रसाद आदि उपस्थित थे।