परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में सोमवार को बीईओ शिवजी महतो की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। बैठक में प्रधानाध्यापकों को समय से विद्यालय आने एवं जाने, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने, विद्यालय में साफ-सफाई, मध्याह्न भोजन आदि पर चर्चा की गई। बीईओ ने कहा कि एमडीएम का खाली बोरे की कीमत एमडीएम के खाते में जमा करने तथा अबतक कितने विद्यालयों ने बोरे की राशि खाते में जमा की इसकी सूची मांगी।
विद्यालयों में लगातार निरीक्षण को लेकर पठन-पाठन, पुस्तक एवं डायरी वितरण, सिलेबस के मुताबिक पढ़ाई पूरी कराने, शौचालय की साफ-सफाई करने, पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था आदि पर दुरुस्त रखने का निर्देश दिया तथा सभी रिपोर्ट 24 घंटे में बीआरसी परिसर में जमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शिक्षकों को समय पर विद्यालय आकर संचालन करने का निर्देश दिया। इस मौके पर एमडीएम प्रभारी कुंदन कुमार, लेखापाल संजय कुमार, रवींद्र कुमार, राकेश कुमार, भागवत महतो, लालबाबू सिंह, विनोद यादव, अशोक कुमार यादव आदि उपस्थित थे। बैठक दो पालियों में हुई।