परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरिशंकर सिंह की अध्यक्षता में सभी एएनएम की बैठक हुई। बैठक में प्रभारी ने निर्देशित किया कि ससमय नियमित टीकाकरण व कोविड टीकाकरण के साथ- साथ ओपीडी का कार्य संचालित किया जाए। लक्ष्य के अनुरूप मासिक रिपोर्ट मे कम उपलब्धि करने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र को चिन्हित करने को कहा गया।डाटा ऑपरेटर कृष्णा मोहन पांडेय के द्वारा सभी एएनएम को फैमिली प्लानिंग व ई औषधि पर एडेंट करने के लिए पुनः प्रशिक्षण दिया गया।
स्वास्थ्य प्रबंधक जीतेंद्र कुमार सिंह उपस्थित सभी एएनएम को गर्भवती महिलाओं का विशेष रूप से ध्यान देने, नियमित टीकाकरण, आरसीएच पोर्टल पर डाटा एंट्री लोड करने, प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को टेलीमेडिसिन, एनसीडी पोर्टल पर डाटा एंट्री व ग्रीन चैनल के विषय मे जानकारी दी। साथ ही ससमय कार्यालय को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया। मौके पर यूनिसेफ के फील्ड मॉनिटर अमित कुमार सिंह,सीएचओ ज्योति कुमारी, एएनएम सोनामति देवी आदि उपस्थित थे।