दारौंदा: स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए को बैठक

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को बीडीओ दिनेश कुमार सिंह एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने मुखिया, पंचायत सचिव, आवास सहायक, तकनीकी सहायक एवं स्वच्छता कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 के अंतर्गत वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट व सामुदायिक सोख्ता का निर्माण एवं उपयोग में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने चयनित पंचायतों में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट को लगा कर पंचायतों के घरों से निकलने वाले कचरों को निपटाने को सही रूप देने को कहा। बैठक में मौजूद कर्मियों से कहा कि मुखिया से मिलजुल कर वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट एवं शौचालय निर्माण को जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि लोगों को सामुदायिक शौचालय एवं सामुदायिक सोख्ता बनावा कर उसका प्रयोग करने के लिए जागरूक करें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता संबंधी जागरूकता अभियान करने के लिए चौपाल लगाएं। अपने आसपास के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें एवं शौचालय प्रयोग एवं शौचालय से आने के बाद साबुन से हाथ धोने के बारे में बताएं। जिस पंचायत में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट लगा दी गई है वहां पर कचरा का उठाव निरंतर करने के लिए जागरूक करें। सुबह-शाम सभी गांव में जागरुकता अभियान चलाने के लिए इवनिंग एवं मार्निंग फालोअप करें। बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह, मुखिया निरंजन सिंह, पंचायत सचिव प्रफुल्ल कुमार कर्ण उर्फ पप्पू कुमार, जयराम चौधरी, चंद्रशेखर सिंह आदि उपस्थित थे।