परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा प्रखंड के बालबंगरा स्थित स्वतंत्रता सेनानी फुलेना प्रसाद, तारा रानी के पैतृक निवास पर रविवार को समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक सह समिति संयोजक मनोज कुमार सिन्हा ने की। बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने श्रमदान कर साफ-सफाई किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया है कि जितनी भी भूमि शहीद फुलेना प्रसाद व तारा रानी की भूमि है, जिसका अतिक्रमण किया गया है। उस भूमि को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री से लेकर जिला पदाधिकारी तक आवेदन देकर समिति उक्त भूमि को मुक्त कराकर मापी कराए जाने का निर्णय लिया गया।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि तारा रानी शहीद फुलेना प्रसाद की आदमकद प्रतिमा स्थापित किया जाएगा। उनके पैतृक निवास का जीर्णोद्धार करने के लिए प्रत्येक रविवार को ग्रामीण श्रमदान करेंगे। मुख्य संयोजक मनोज कुमार सिन्हा,बिक्रमा पंडित, अशोक कुमार सिंह, चन्द्रेश्वर राय, अध्यक्ष श्रीराम उपाध्याय, कोषाध्यक्ष सैयद रजा इमाम, सचिव सुजीत कुमार सिंह, प्रवक्ता रंजीत कुमार चौधरी, उपकोषाध्यक्ष आनंद सिन्हा, संगठन मंत्री बच्चा सिंह, शैलेश कुमार शर्मा, अरविंद कुमार चौबे उपस्थित थे।