✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड कार्यालय सभागार परिसर शुक्रवार को बीडीओ सूर्य प्रताप सेंगर ने प्रखंड के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान प्रखंड के पिनर्थु खुर्द पंचायत में 11 अक्टूबर को आयोजित जन संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम के दौरान सभी विभाग का अलग-अलग स्टाल लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जनसंवाद कार्यक्रम विद्यालय या मंदिर परिसर में आयोजित नहीं की जाएगी। इसके लिए पंचायत भवन, सामुदायिक भवन जहां पर्याप्त जगह उपलब्ध हो वहीं आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि सभी विभाग के अधिकारियों को दो दिनों के अंदर पांच- पांच मिनट का पीपीटी तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि समय से पीपीटी तैयार किया जा सके।
पंचायती राज पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने बताया कि जीविका दीदी, समेकित बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक पेंशन, स्वास्थ्य विभाग, पंंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं आदि को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस दौरान लोगों की समस्यायों पर भी चर्चा होगी। इस जनसंवाद कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी रोचना माद्री सहित विभिन्न पदाधिकारी शामिल होंगे। जन संवाद कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत में चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। बैठक में चिकित्सा प्रभारी हरिशंकर सिंह, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी भास्कर सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र सिंह, रवींद्र कुमार, स्वच्छता समन्वयक संतोष कुमार, कमलेश कुमार, मनोज कुमार, कृषि पदाधिकारी विक्रमा मांझी आदि उपस्थित थे।