दारौंदा: रुद्र महायज्ञ की तैयारी को ले बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के भीखाबांध मठ परिसर में 10 अप्रैल से 16 अप्रैल तक आयोजित रुद्र महायज्ञ की तैयारी को ले शुक्रवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में महायज्ञ की सफलता को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में भव्य तरीके से पूजा-अर्चना करने पर सहमति जताई गई। बैठक में ग्रामीणों ने महायज्ञ में तन-मन व धन से सहयोग करने का निर्णय लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महायज्ञ समिति के सदस्य धर्मेंद्र यादव ने बताया कि रुद्र महायज्ञ को सफल बनाने के लिए जगह- जगह ग्रामीणों द्वारा भरपूर मदद मिल रही है। 10 अप्रैल को कलशयात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ होगा और इसकी पूर्णाहुति 16 अप्रैल को हवन पूजा व भंडारे के साथ की जाएगी। इस मौके पर प्रवचन का भी कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें भीखाबांध समेत आसपास के कई गांवों के ग्रामीण भाग लेंगे। बैठक में जगन्नाथ पांडेय, संतोष गुप्ता, हरीश यादव, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।