दारौंदा: 6 को सांसद सह लोक गायक मनोज तिवारी करेंगे गुरु भागवत घर का उद्घाटन

0

परवेज अख्तर/सिवान: भोजपुरी सांस्कृतिक संस्थान के तत्वाधान में सीबीएस कल्चरल फाउंडेशन के सहयोग से 6 दिसंबर को प्रखंड के पकवलिया गांव में श्रीगुरु भागवत घर का उद्घाटन गुरुजी डा. चंद्रभानु सत्पथी के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सांस्कृतिक भोजपुरी संस्थान के सदस्य प्रभात कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस महानिदेशक पद से सेवानिवृत गुरुजी आध्यात्मिक चिंतक, लेखक, संगीतकार के साथ श्रीगुरु भागवत ग्रंथ के रचनाकार है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में देश के कई वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ भाजपा के सांसद एवं भोजपुरी फ़िल्मों के महानायक सह लोक गायक मनोज तिवारी भी उपस्थित रहेंगे। बताया कि कार्यक्रम के पश्चात धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन महाराजगंज शहर के बोर्ड मिडल स्कूल के मैदान में आयोजित होगा। जिसमें मनोज तिवारी एवं मंडली भक्ति गीत प्रस्तुत करेंगे। विदित हो कि कार्यक्रम को लेकर एक दिसंबर को बिहार सरकार के पर्यावरण एवं जलवायु विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी एवं डीएम अमित कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं।