दारौंदा: जाति आधारित गणना कार्यों का अवलोकन करेंगे अधिकारी

0

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा बिहार जाति आधारित गणना 2022 के द्वितीय चरण की समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को जाति आधारित गणना के कार्यों का पर्यवेक्षण करने हेतु प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया था। उक्त आदेश के आलोक में प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति पंचायत वार की गई है जो जाति आधारित गणना के कार्यों के प्रगति का पर्यवेक्षण एवं कार्य ससमय सफलतापूर्वक निष्पादन करेंगे। वे गणना समाप्ति तक प्रगणक, पर्यवेक्षकों एवं फील्ड ट्रेनरों द्वारा किए जा रहे कार्यों का क्षेत्र में भ्रमण करते हुए अनुश्रवण करेंगे तथा कार्यों के प्रगति से संबंधित सूचना अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस संबंध में बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर बताया कि प्रखंड के पिनर्थु खुर्द, करसौत, पकवलिया, रमसापुर में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमूल्य नलीन, हड़सर, सिरसांंव , कौथुआ सारंगपुर में सीओ दीनानाथ कुमार एवं राजस्व अधिकारी सूत्री स्वर्णिका चंद्रा, रुकुंदीपुर, बालबंगरा, रामगढ़ा, रसूलपुर पंंचायत में सीडीपीओ श्वेता कुमारी एवं लेखापाल विनय कुमार शर्मा, कोड़ारी कला, शेरही, बगौरा बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर एवं पंचायती राज पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह, जलालपुर, पांडेयपुर, मड़सरा में शिवजी महतो एवं महिला प्रसार पदाधिकारी आभा कुमारी जाति आधारित गणना के कार्य की देखरेख करेंगे।