दारौंदा: पदाधिकारियों ने किया चालीस विद्यालयों का निरीक्षण

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बुधवार को बीईओ शिवजी महतो एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा करीब 40 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान माध्यमिक विद्यालय करसौत में कक्षा नौ में बीईओ द्वारा बच्चों को पर्यावरण का पाठ पढ़ाया गया। इस मौके पर बच्चों ने भी खूब उत्साह पूर्वक प्रश्न पूछे जिसका जवाब बीईओ ने दिया। निरीक्षण के दौरान शिक्षक तथा बच्चों की उपस्थिति पंजी, पेयजल, साफ-सफाई, मध्याह्न भोजन, शौचालय आदि की जांच की गई। साथ ही शिक्षकों को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिया गया। बीईओ ने बताया कि मध्य विद्यालय पकवलिया, उच्च माध्यमिक विद्यालय करसौत, नया प्राथमिक विद्यालय बसवरिया टोला, नया प्राथमिक विद्यालय मकतब धोबी टोला कौथुआसारंगपुर, प्राथमिक विद्यालय लोहिया भवन, नया प्राथमिक विद्यालय भाउ छपरा, प्राथमिक विद्यालय रगरौली, नया प्राथमिक विद्यालय घुरासती सहित 40 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कई विद्यालयों की व्यवस्था एवं पठन-पाठन को देखकर प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई। जांच के क्रम में धोबी टोला कौथुआ सारंगपुर प्राथमिक विद्यालय में शौचालय एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के कारण प्रधानाध्यापक का दिशा निर्देश दिया गया। वहीं कई विद्यालय में कई बच्चों को बिना ड्रेस में आने पर नाराजगी जाहिर की। कई विद्यालयों में बेंच व कमरे का अभाव पाया गया। बीईओ ने कहा कि विद्यालय की विधि-व्यवस्था देखने से पहले से व्यवस्था में सुधार आई है, लेकिन अभी बहुत सुधार होना बाकी है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में संसाधन की जो कमी है उसे पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग को पत्र भेजा जाएगा।