परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाने की टीम ने मंगलवार की शाम रामगढ़ा गांव में छापेमारी कर बाइक व मोबाइल लूट मामले के अप्राथमिक अभियुक्त राजवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि दो माह पूर्व करसौत गांव में तरवारा निवासी उपेंद्र कुमार की बाइक व माेबाइल लूट ली गई थी।
विज्ञापन
इस मामले में उपेंद्र कुमार ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई थी। इस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर रामगढ़ा में निवासी राजवीर सिंह के यहां से लूट की मोबाइल बरामद की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ के बाद संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले का उद्भेदन शीघ्र कर लिया जाएगा।