परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के मांझी- बरौली मुख्य पथ स्थित डिब्बी- चनचौरा बाजार में 29 जनवरी 2022 को शिवकुमार साह के आभूषण दुकान से लूट मामले में पुलिस ने बुधवार की शाम सारण के जनता बाजार के समीप दयालपुर से बुधा नट को गिरफ्तार कर लिया तथा पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि इसके दयालपुर के ही बबलू नट व कंचन को एक फरवरी 2022 में डिब्बी-चनचौरा बाजार के समीप आभूषण लूट कर बाजार में दहशत फैलाने के लिए बमबारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
इन दोनों की गिरफ्तारी भी सारण के जनता बाजार के समीप दयालपुर से हुई थी। उन्होंने बताया कि डिब्बी बाजार में आभूषण लूट मामले में पुलिस द्वारा गठित टीम आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। ज्ञात हो कि 29 जनवरी, 22 को बदमाशों ने डिब्बी-चनचौरा बाजार निवासी स्वर्ण व्यवसायी की दुकान लूट ली थी तथा दहशत फैलाने के लिए बममारी एवं फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।