दारौंदा: बमबारी कर स्वर्ण व्यवसायी से लूट मामले में एक गिरफ्तार

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के मांझी-बरौली मुख्य पथ पर डिब्बी बाजार में 29 जनवरी 2022 को दिनदहाड़े बमबारी कर स्वर्ण व्यवसायी से एक लाख के आभूषण लूटने के मामले के एक आरोपित सारण के वांछित बदमाश मैना नट को एसटीएफ व दारौंदा थाना की पुलिस ने सारण के जनता बाजार में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि एसटीएफ एवं दारौंदा पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर शाम जनता बाजार में छापेमारी कर बदमाश मैना नट को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि मैना नट पर सिवान एवं सारण के जनता बाजार, रसूलपुर, महाराजगंज, एकमा आदि थाना में कई संगीन मामले में दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि डिब्बी बाजार निवासी शिव कुमार सोनी के आभूषण दुकान पर 29 जनवरी 2022 को बदमाशों ने दिनदहाड़े बमबारी कर करीब एक लाख की संपत्ति लूट की घटना को अंजाम दिया था तथा घटना के बाद बदमाश सारण के चनचौरा बाजार होते हुए भाग गए थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मामले में प्राथमिकी दारौंदा थाना कांड संख्या 28/2022 कराई गई थी। इस मामले में पुलिस अबतक चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।इस मामले में पुलिस पूर्व में सारण के जनता बाजार के समीप दयालपुर से अप्रैल 2022 में बुधा नट को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं एक फरवरी 2022 को इसी मामले में जनता बाजार के समीप दयालपुर गांव से बबलू नट एवं कंचन नट को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार मैना नट को सोमवार को जेल भेज दिया गया। इस घटना में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी किे लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।विदित हो कि थाना क्षेत्र के डिब्बी- चनचौरा बाजार में 29 जनवरी 2022 को बदमाशों ने दिनदहाड़े बमबारी कर दहशत फैला कर आभूषण दुकान से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में डीआइजी, एसपी सहित अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी लूट गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी करने में जुटे हुए थे।