परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले एक माह में बदमाशों द्वारा आम लोगों को गाेली मारने की अब तक चार घटनाएं हो चुकी हैं। इसमें पांच लोग घायल हुए हैं जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है। क्षेत्र में आए दिन हो रही घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। ज्ञात हो कि दो अक्टूबर को भीखांबाध बाजार में प्रेमचंद गुप्ता के दुकान के पास पांच लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने गोली चलाई थी। इसमें एक किशोर रामचंद्रापुर निवासी भगवान पटेल के पुत्र गुरुदेव पटेल पैर में गोली लगने से घायल हो गया था।
वहीं 24 अक्टूबर को दीपावली की शाम बाइक सवार बदमाशों ने जलालपुर नहर पइन पुल के समीप छिनतई का विरोध करने पर जलालपुर निवासी मनोज यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दो नवंबर को भीखाबांध भैया बहिनी बाजार में छोटे लाल गुप्ता की दुकान पर बदमाशों ने दो संगे भाई रामचंद्रापुर निवासी दिलीप चौरसिया एवं प्रमोद चौरसिया को गोली मारकर घायल कर दिया था। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि सात नवंबर की शाम बदमाशों ने महाराजगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में रुकुंदीपुर पंचायत के मुखिया पति प्रदीप तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस प्रकार क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है।