दारौंदा: दो माह में लूट की तीसरी घटना से क्षेत्र में दहशत

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी से दो माह में लूट की तीन घटना होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस डाल-डाल तो बदमाश पात-पात चल रहे हैं। ज्ञात हो कि इसके पूर्व 31 अक्टूबर 2023 एवं 16 नवंबर 2023 को फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े लूट की घटना हुई है। हालांकि पुलिस चिंतामनपुर रेलवे फाटक के फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े लूट मामले में तीन दिन में लूट मामले का खुलासा कर दिया। इसमें लूट में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। लूट में शामिल बाइक एवं आठ हजार रुपए बरामद कर किए गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि सिरसांंव लूट कांड मामले में शामिल बदमाशों की पहचान के लिए सीसी कैमरे से पहचान की जा रही है। इसके पूर्व 21 सितंबर, 23 को बाइक सवार बदमाशों ने जीविका दीदी से दो लाख रुपये लूूट लिए थे। इस मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर चुकी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डेढ़ वर्ष में लूट की आधा दर्जन हो चुकी हैं घटनाएं :

थाना क्षेत्र में डेढ़ वर्ष में लूट की करीब आधा दर्जन घटनाएं घट चुकी हैं। इन घटनाओं में पुलिस को किसी में सफलता मिली है तो कुछ में पुलिस को अभी भी बदमाशों की तलाश है।ज्ञात हो कि 29 जनवरी 22 को थाना क्षेत्र के डिब्बी गांव के समीप मांझी- बरौली मुख्य पथ पर बमबारी कर स्वर्ण व्यवसायी से एक लाख के आभूषण लूट लिए थे। वहीं 31 अगस्त 22 को सिवान- पैगंबरपुर मुख्य पथ पर भीखाबांध भैया बहिनी के आगे आरा मशीन के समीप दिनदहाड़े बदमाशों ने 65 हजार रुपये लट लूट की घटना को अंजाम दिया था। वहीं थाना क्षेत्र के रगड़गंज में 13 जनवरी की शाम बदमाशों ने संचालक से 1.60 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया था। वहीं 31 मई को मांझी- बरौली मुख्य पथ पर दारौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर में ट्रांसफार्मर के समीप दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने हथियार के बल पर 3.94 लाख रुपये की लूटा गया था। रगड़गंज लूट कांड मामले में एक को पुलिस ने जेल भेज चुकी हैं। रगड़गंज अनुमंडल कार्यालय के समीप मनी ट्रांसफर के संचालक से एक लाख साठ हजार रुपए छीन लुटेरे फरार हो गये ।