परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के सावन विग्रह से पुलिस ने बुधवार की रात्रि जन वितरण प्रणाली के विक्रेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि 2017 में राशनकार्डधारी बृजकिशोर शर्मा के राशन कार्ड को अनुमंडल पदाधिकारी महराजगंज द्वारा रद्द कर दिया गया था. कार्ड रद्द होने के बाद भी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार दिलीप सिंह द्वारा कार्डधारी बृजकिशोर शर्मा को राशन दिया गया. लेकिन 2020 में पॉस मशीन आ गया. उस समय से राशन कार्डधारी का मशीन पर नाम नहीं आ रहा था. जिसके बाद कार्डधारी बृजकिशोर शर्मा द्वारा जन वितरण प्रणाली के दुकानदार पर दावा किया गया कि पूर्व से मुझे राशन मिलते आया है.
लेकिन अचानक दुकानदार द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है. जिसके बाद बृज किशोर शर्मा ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास शिकायत दर्ज किया. शिकायत के बाद जन वितरण प्रणाली के दुकानदार दिलीप सिंह एवं कार्डधारी बृज किशोर शर्मा व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को बुलाया गया. सुनवाई के दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा पूर्व में राशन कार्ड रद्द करने का पत्र दिखाया गया. मामले में दुकानदार व कार्डधारी पर कांड संख्या 94/2021 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसी मामले में पुलिस ने बुधवार को जन वितरण प्रणाली दुकानदार को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.