परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए थाने की टीम एक नई रणनीति के तहत अपराध नियंत्रण की पहल शुरू करेगी। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि थाना क्षेत्र के कई सीमा पर बदमाश आए दिन घटनाओं को अंजाम देकर दूसरे जिले में चले जाते हैं। इसके लिए दारौंदा प्रखंड के 17 पंचायतों के 82 गांवों को छह भागों में बांट कर एक-एक वरीय पदाधिकारियों की जिम्मेदारी दी जाएगी। सीमावर्ती इलाकों एवं आपराधिक घटना वाले क्षेत्रों को प्रशासन द्वारा पहले से चिह्नित किया गया है।
इस क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। तीन या दो पंचायतों को एक साथ जोड़ कर एक क्षेत्र में एक अधिकारी एवं पुलिस बल तैनात रहेंगे। इनके सहयोग के लिए चौकीदार सभी गतिविधियों की सूचना देंगे। उन्होंने बताया कि दारौंदा का परिसीमन काफी दूरदराज होने के कारण पुलिस को सूचना मिलने के बावजूद वहां पहुंचने में काफी समय लग जाता है। ऐसे में बदमाश घटना का अंजाम देकर आसानी से दूसरे क्षेत्रों में चले जाते हैं। ऐसे में यह क्षेत्र बदमाशों के लिए सेफ जोन बना हुआ है। पुलिस इस पहल से अपराध पर नियंत्रण करने का प्रयास करेगी।