✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित गुजरने वाली एनएच 531 पर बने असंख्य गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग होने पर लोगों को लगता है कि बेहतर सड़क की कल्पना करते हैं, परंतु इस एनएच सड़क पर दारौंदा से जलालपुर तथा पचरुखी तक जगह -जगह सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। आलम यह है कि बरसात के समय इन गड्ढों पर पानी भर जाने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है।
विज्ञापन
ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद इस टूटी सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। स्थानीय लोगों ने एनएच-531 पर बने गड्ढे को दुरुस्त करने की मांग की है। यह सड़क दारौंदा जंक्शन के सामने, दिलावर मार्केट के सामने, पश्चिमी रेलवे फाटक के सामने, धनौती, मछौती, मछौता, जलालपुर, कमसडा, कोडारी कला आदि जगहों पर छोटे छोटे गड्ढे हो गए हैं।