परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के भाऊ छपरा में आयोजित शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गई है। महायज्ञ काे ले बुधवार को आचार्य पंडित कांता बाबा के नेतृत्व में हाथी-घोड़े व बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी।
इसमें काफी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। महायज्ञ समिति के सदस्य सुरेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, राहुल सिंह उर्फ चंदन सिंह, नागेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह आदि ने बताया कि शिवलिंग प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ 22 फरवरी से आरंभ होकर चार मार्च तक चलेगी। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।
समिति सदस्यों ने बताया कि 22 फरवरी को कलशयात्रा व पंडाल पूजन, मंडप पूजन, 23 फरवरी को वेदी पूजन, स्तंभ पूजन होगा। महायज्ञ की पूर्णाहुति चार मार्च को हवन पूजा के साथ की जाएगी। कलश यात्रा में बद्रीनाथ महाराज, आचार्य पंडित कांता बाबा, सुरेश सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे।