परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के रगड़गंज में गुरुवार की शाम शार्ट सर्किट से एक झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से अनाज, कपड़ा समेत करीब तीन लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग ने ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। इस अगलगी में पछुआ हवा ने आग में घी का काम किया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रगड़गंज निवासी उमाशंकर महतो के परिवार के सदस्य गुरुवार की शाम अपने काम में व्यस्त थे। तभी उनकी झोपड़ीनुमा घर में शार्ट सर्किट से आग पकड़ लिया। अभी स्वजन कुछ समझ पाते पछुआ हवा तेज होने के कारण आग विकराल रूप धारण कर लिया।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना 112 पुलिस टीम को दी। सूचना मिलते ही पुलिस अग्निशमन विभाग की गाड़ी के साथ पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने में जुट गई। अब आग पर काबू पाया जाता है कि झोपड़ी में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन समेत करीब तीन लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस घटना के बाद पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गया। पीड़ित उमाशंकर महतो ने बताया कि पुत्री की शादी मई महीने में होने वाली थी जिसकी तैयारी चल रही थी। शादी के लिए खरीदे गए सारा सामान इस अगलगी में जलकर राख हो गया। खाने के लिए भी कुछ भी नहीं बचा है। घटना की सूचना दारौंदा अंचल एवं थाने को दी है। समाचार प्रेषण तक पीड़ित परिवार को अब तक कोई सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई थी। इस घटना के बाद परिवार पर दुखों को पहाड़ टूट गया है।