परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुन्दीपुर गांव निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक को अपराधियों ने गुरुवार की संध्या में मोबाइल पर फोन कर के जान से मारने की धमकी दिया. जिसके बाद पूरे परिवार में दहशत का माहौल हो गया बता दें कि पूर्व में अज्ञात अपराधियो ने 16 सितम्बर को घर पर बम फोड़ और चिठ्ठी देकर 20 लाख रुपया रंगदारी मंगा था. अवकाश प्राप्त शिक्षक राघव प्रसाद ने थाना में दिए आवेदन में लिखा है कि गुरुवार की शाम 7.03 बजे अपराधियो ने 8409870858 नंबर से मेरे और मेरे भतीजे के मोबाइल नंबर 9525279364, 9934998907 पर कॉल करके 20 लाख रुपया रंगदारी की मंगा किया है. इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया है. एक सप्ताह के बाद नही देने पर हत्या की धमकी दिया है.
पूर्व में भी आवेदन दिया गया था और गुरुवार को भी दरौंदा थाना को आवेदन दे दिया गया. इस मामले पर भाकपा माले नेता जयशंकर पंडित ने कहा कि दरौदा में अपराध बढ़ता जा रहा है प्रशासन लापरवाह बनी हुई है.जब 17 को सितम्बर को ही रंगदारी मांगने आवेदन दिया गया था तो प्रशासन ने कोई जांच क्यो नही किया.अगर प्रशासन सही से जांच करती तो अपराधी पकड़े जा सकते थे.प्रशासन के लापरवाही से अपराधियो का मनोबल बढ़ा हुआ है.सिवान एसपी डॉ अभिनव कुमार से मांग करते है कि उक्त नंबर का जांच कर के अपराधियो को गिरफ्तार किया जाए. अगर कॉल कर के रंगदारी मांगने वालों अपराधियो की गिरफ्तारी नही हुआ तो भाकपा माले आंदोलन करेगा. इधर आवेदन मिलते हीं थाना प्रभारी मामले की छानबीन में जुट गए है.