1.20 लाख नकद भी जलकर राख
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के सिरसांव में बुधवार की रात शार्ट सर्किट से एक टेंट हाउस की दुकान में आग लग गई। इस घटना में करीब 1.20 लाख नकद समेत करीब 10 लाख की संपत्ति जलकर बर्बाद हो गई। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। इस मामले में पीड़ित द्वारा थाने में सूचना दी गई है।बताया जाता है कि सिरसांव निवासी रंजीत कुमार घर से कुछ दूरी पर ग्रिल व टेंट हाउस की दुकान का संचालन करते हैं। बुधवार की रात वे भोजन करने के बाद दुकान के बगल में बरामदे में सोए हुए थे। रात्रि करीब 11 बजे जब उनकी नींद खुली तो दुकान से आग की लपट व धुआं निकलता दिखाई दिया।
उन्होंने शोर मचाना शुरू किया आग लगने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए तथा आग बुझाने में जुट गए। इस घटना की सूचना थाना एवं अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की गाड़ी आधे घंटे बाद पहुंच आग बुझाने में जुट गई। तब तक दुकान में रखे एक लाख 20 हजार नकद, ग्रिल, कुर्सी, फर्नीचर, दुकान में लगी मशीन, कंबल, मैट समेत करीब 10 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। दुकान मालिक ने बताया कि अगर समय पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी आती तो कुछ सामान बच सकता था। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना थाना एवं अंचल कार्यालय को दे दी गई है।