परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के हाथोपुर गांव के चंवर में मंगलवार को बिजली के शार्ट-सर्किट से उड़ी चिंगारी से आग लगने से करीब 10 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बाद में अग्निशमन विभाग व ग्रामीणों ने प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हाथाेपुर गांव में मंगलवार को ग्रामीण किसी कार्य से खेत की ओर गए थे तभी खेत में विद्युत पाेल के समीप शार्ट सर्किट से उड़़ी चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। इस दौरान किसानों ने शोर मचाना शुरू किया। काफी संख्या में ग्रामीण खेत की ओर दौड़ आग बुझाने में जुट गए।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। ग्रामीण अभी कुछ समझ पाते आग विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते करीब 10 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलाकर राख कर दिया। इसके बाद कुछ देर में अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंच ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। ग्रामीण अजय कुमार राय, कृष्णा शर्मा तथा बसंत सिंह ने बताया कि महाराजगंज एवं दारौंदा से अग्निशमन की चार गाड़ी पहुंची। कर्मियों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। इस अगल अगलगी में नवल किशोर राय का पांच कट्ठा सहित अन्य किसानों के खेतों में लगा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।