दारौंदा के बगौरा व रसूलपुर में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के बगौरा एवं रसूलपुर में गुरुवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने सरकार संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी भूपेंद्र प्रसाद यादव बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, मुखिया आशा देवी, डीपीआरओ शैलेश चौधरी, सीओ दीनानाथ कुमार, प्रखंड प्रमुख विनय कुमार सिंह, जीविका दीदी मंजू देवी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर सभी विभाग के अधिकारियों को पौधे देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर करीब दो दर्जन पौधारोपण भी किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम में सभी विभागों का काउंटर लगाए गए थे। काउंटर के माध्यम से अपने-अपने विभाग की उपलब्धियों एवं महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग के काउंटर पर लोगों की स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण किया गया।
इसके अलावा समेकित बाल विकास परियोजना विभाग दारौंदा, पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार पशु मत्स्य संसाधन विभाग, शिक्षा विभाग, मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जीविका दीदी, ग्रामीण विकास अभिकरण सिवान, निर्वाचन विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, कृषि विभाग आदि का काउंटर लगाए गए थे। जन शिकायत एवं सुझाव काउंटर पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। डीडीसी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराना ही जन संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इससे जनता में विश्वास पैदा हो रहा है। उन्होंने छह तरह के पेंशन की चर्चा करते हुए कहा कि तीन केंद्र सरकार के तथा तीन राज्य सरकार के पेंशन योजना चल रही है।
अगर किसी भी व्यक्ति को संचालित पेंशन योजना का लाभ लेना है तो अपने पंंचायत के पंचायत भवन में आवेदन पत्र जमा करें। इस दौरान अन्य विभाग के पदाधिकारियों ने भी संचालित योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया। डिप्टी डायरेक्टर समाज कल्याण शैलेश चौधरी, सीओ दीनानाथ कुमार, बीईओ शिवजी महतो, पीओ भास्कर सिंह, बीएओ विक्रमा मांझी समेत बीडीओ, प्रखंड प्रमुख, मुखिया व जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा आमलोगों की शिकायतों को सुन उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया गया। बीडीओ ने कहा कि पंचायत जन कल्याण सह जन संवाद शिविर शासन-प्रशासन में जनता का विश्वास पैदा करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।