परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने का एक नया आदेश जारी हुआ है। एक जनवरी 2024 से दशकों से चली आ रही उपस्थिति पंजी पर हाजिरी बनाने के पुराने तरीकों में अब बदलाव कर दिया गया है। हाजिरी बनाने की दशकों पुरानी परंपरा को विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एक ही झटके में समाप्त कर दिया है। नया आदेश अगले वर्ष एक जनवरी से सभी स्कूलों में लागू हो जाएगा। जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर 2023 को अपर मुख्य सचिव पाठक ने शिक्षा विभाग की नियमित समीक्षा के दौरान आदेश जारी कर दिया था।
इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि 23 दिसंबर को जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्र जारी किया गया है। इसके आलोक में सभी सरकारी विद्यालयों में अब प्रत्येक माह का एक शिक्षक उपस्थिति पंजी होगा। यानी सभी शिक्षक, शिक्षिका और कर्मी एक दिन की उपस्थिति पंजी में पूरे पन्ने पर बनाएंगे और अगली तिथि का दूसरे पन्ने पर उपस्थिति दर्ज करेंगे। इसी तरह उपस्थिति बनाने के लिए पूरे माह में मात्र एक पंजी का उपयोग होगा। इस दौरान शिक्षक द्वारा पढ़ाई गई घंटी के अनुसार अपनी हस्ताक्षर करेंगे। जो पढ़ाएंगे इसे भी रजिस्टर में दर्ज करेंगे। अगले माह दूसरे पंजी पर सभी शिक्षक- शिक्षिका और कर्मी हाजिरी बनाएंगे।