- बड़ी घटना के फिराक में तीनों अपराधी लगे थे
- वाहन जांच के दौरान तीनों अपराधी पकड़े गए
परवेज अख्तर/सिवान: सीवान पैगंबरपुर मुख्य सड़क पर पसिवड बाजार के समीप खम्हौरा गांव के नजदीक पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपर थाना अध्यक्ष प्रिया पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार से लैस तीन अपराधी पसिवड बाजार के पास किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इसके बाद एसआई विपिन कुमार महतो ने पुलिस बल के साथ तुरंत पसिवड बाजार से कुछ दूरी पर खम्हौरा के नजदीक वाहन जांच अभियान तेज कर दिया. इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल तेज कर भागने लगे.
तभी पुलिस ने पीछा कर तीनों को पकड़ लिया. जांच में पाया गया कि तीनों के पास एक देसी कट्टा, एक पिस्तौल, एक गोली और एक गुप्ती नुमा तलवार, चोरी की मोटर साईकिल एवं तीन मोबाइल था. गिरफ्तार अपराधी दरौंदा थाना क्षेत्र के बाल बंगरा निवासी दिलीप प्रसाद का पुत्र सचिन कुमार (18), मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआरी पूरब टोला निवासी विश्राम सिंह का पुत्र मोहित कुमार (20) और रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के राजपुर निवासी इब्राहिम साईं का पुत्र असलम अली (22) है. इन तीनों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 393/23 दर्ज कर शुक्रवार को न्यायालय में भेज दिया गया.