परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाने की टीम ने मंगलवार की शाम गश्त के दौरान दारौंदा जंक्शन के पश्चिमी रेलवे फाटक के समीप से तीन बदमाशों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर के बयान पर उक्त तीनों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी कराई गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दारौदा-सिरसांव पश्चिमी रेलवे फाटक के समीप थाने की टीम गश्त के दौरान संदेह होने पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान गिरफ्तार उक्त बदमाशों के पास से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, रुपये, मोबाइल, स्मैक आदि बरामद किया किए गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के कपिया निवासी कंचन सिंह, इंदौली निवासी प्रमोद यादव एवं महुआरी निवासी अभिषेक सिंह के रूप में हुई है।
इसमें दो कंचन सिंह एवं प्रमोद यादव का आपराधिक इतिहास है। उन्होंने बताया कि आठ फरवरी को दारौंदा थाना क्षेत्र के मड़सरा मध्य विद्यालय के समीप चनचौरा निवासी इमाम हसन अंसारी से 7.95 लाख रुपए लूट लिया गया था। इस घटना में बदमाश कंचन सिंह एवं प्रमोद यादव शामिल था। उन्होंने बताया कि चनचौरा निवासी इमाम हसन अंसारी महाराजगंज से मिड लैंड माइक्रो फाइनेंस कंपनी से आठ फरवरी की सुबह करीब दस बजे ही चनचौरा लौट रहे थे। इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंंजाम दिया था। पिस्टल, कट्टा, जिंदा कारतूस रुपए, मोबाइल, स्मैक आदि बरामद किया गया है।