परवेज अख्तर/सिवान: शिक्षा परियोजना के निदेशक एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश पर कक्षा एक एवं दो के नामित शिक्षकों को छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण जिला मुख्यालय स्थित सीईटी भवन में दिया जाएगा। इस संबंध में दारौंदा बीईओ शिवजी ने बताया कि तीन जुलाई से छह दिनों तक ये शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि दारौंदा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 40 शिक्षक इस प्रशिक्षण में शामिल होंगे। इन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में प्राथमिक विद्यालय धानाडीह के शिक्षिका सुनीता देवी, नया प्राथमिक विद्यालय मिल्की के शिक्षक विनय कुमार सिंह, आशिया प्रवीण, बबीता कुमारी, प्रेम प्रभा, मुकेश कुमार, हरिशंकर तिवारी, महेंद्र तिवारी आदि शामिल हैं।