परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के सभी 17 पंचायतों के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए तिथि निर्धारित की गई है। इस संबंध में पंंचायती राज पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने बताया कि 24 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण होगा।उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया। इसमें पकवलिया, रामगढ़ा, पांडेयपुर, रमसापुर पंचायत के वार्ड सदस्यों ने भाग लिया।
यह प्रशिण 26 जुलाई तक चलेगा। उन्होंने बताया कि एक अगस्त से लेकर तीन अगस्त तक मड़सरा, कौथुआ सारंगपुर हड़सर एवं रुकुंदीपुर पंचायत के वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण विनय कुमार शर्मा एवं आत्मा कुमार राम द्वारा दिया जाएगा। वहीं चार अगस्त से लेकर सात अगस्त तक कोड़ारी कला, सिरसांंव, शेरही, बगौरा पंचायत के वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण मोहम्मद रेयाजुद्दीन एवं हेमंत कुमार सिंह द्वारा किया जाएगा। आठ अगस्त से 10 अगस्त तक करसौत, पिनर्थु खुर्द, रसूलपुर, बालबंगरा, जलालपुर पंचायतों के वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण होगा।