दरौंदा: प्रखंड कार्यालय परिसर में जलजमाव से परेशानी

0
jal jamav
  • कार्यालय पहुंचने वाले रास्ते पर लगा दो फीट पानी
  • कार्यालय पहुंचने वालों के लिए मुश्किल भरा सफर

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा प्रखंड कार्यालय परिसर में जलजमाव से कार्यालय तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। कार्यालय तक पहुंचने के लिए करीब दो फीट पानी पारकर जाना पड़ रहा है। ऐसी परिस्थिति में चारपहिया गाड़ी से ही कार्यालय तक पहुंच पाना संभव है। दोपहिया व पैदल जाने वालों के लिए मुश्किल भरा सफर हो गया है। बाइक वाले या पैदल जाने वाले लोग सड़क का अंदाजा नहीं होने के कारण पानी में गिर जा रहे हैं। प्रखंड कार्यालय के साथ-अंचल कार्यालय, सीएचसी, दरौंदा थाना, पशु चिकित्सा केंद्र, कृषि कार्यालय, मनरेगा कार्यालय सहित सभी प्रखंडस्तरीय कार्यालय में पहुंचने के लिए इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रखंड कृषि कार्यालय के चारों तरफ करीब ढाई से तीन फीट पानी लगा है। पुराने प्रखंड कार्यालय में पानी घुस गया है। पुरूष तो किसी तरह पहुंच भी जा रहे हैं। लेकिन महिलाओं के लिए यह सफर काफी कष्टप्रद हो रहा है। सीएचसी में इलाज के लिए रोगी भी कम आ रहे हैं। रोगी वगैर चारपहिया गाड़ी के सीएचसी तक नहीं जा पा रहे हैं। अधिकारी भी इसी रास्ते से सफर कर रहे हैं। प्रखंड कार्यालय के कर्मी व अधिकारियों के लिए यह स्थिति किसी आपदा से कम नहीं है। एनएच 531 से प्रखंड कार्यालय की दूरी करीब 200 मीटर है। इसी रास्ते में जलजमाव हो गया है। जलनिकासी का उचित माध्यम नहीं होने के कारण यह समस्या प्रत्येक वर्ष बरसात के समय उत्पन्न हो रही है।