गैस कटर काटकर निकाला गया ट्रक चालक को
✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित गंडक कार्यालय के समीप शनिवार की सुबह एक टायर फटने से एक ट्रक दूसरे ट्रक से टकराया गया। इस दौरान ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक में चालक फंसकर घायल हो गया। ग्रामीणों के करीब तीन घंटे प्रयास के बाद चालक को ट्रक से निकाल अस्पताल में इलाज कराया गया। घायल ट्रक चालक की पहचान सारण के डोरीगंज थाने के चिरांद निवासी लालबाबू भगतका पुत्र अरविंद कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि एक ट्रक छपरा की ओर से सिवान की तरफ जा रहा था। इस क्रम में दारौंदा बाजार से पश्चिम गंडक कार्यालय के समीप ट्रक का टायर फटने से अनियंत्रित हो दूसरे ट्रक से टकरा गया।
दूसरे ट्रक से टकराने के बाद इसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा उसमें चालक फंस गया। घटना के बाद दूसरा ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। ट्रक के टकराने की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई। सड़क पर ट्रक फंसने से आवागमन बाधित हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा ग्रामीणों के प्रयास से कटर से काट करीब तीन घंटे बाद ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाला गया। इसके बाद ग्रामीणों ने घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चालक की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। समाचार प्रेषण तक ट्रक घटनास्थल पर खड़ा था।